खनन के दौरान दबकर युवक की मौत के बाद जलाने का मामला
जमशेदपुर : बीते 30 दिसंबर को गुड़ाबांदा थाना अंतर्गत बारुनमुठी पहाड़ में बहुमूल्य पन्ना पत्थर खनन के दौरान गुड़ाबांदा थुरकुगोड़ा हड़ियान निवासी 29 वर्षीय युवक गंगा राम सरदार उर्फ झाबु सरदार की खुदाई करते समय पत्थर के नीचे दबकर मौत हो गई। जिसके बाद बिना संबंधित थाने को सूचना दिए हुए ही शव को जलाकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। वहीं सूत्रों से जब इसकी जानकारी पुलिस को मिली तो एसपी ग्रामीण ऋषभ गर्ग समेत अन्य ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की थी। इस दौरान पूछताछ करने पर मामले का खुलासा भी हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने मृतक के पिता कार्तिक सरदार के बयान पर थाने में एक मामला भी दर्ज किया था। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी ग्रामीण के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन भी किया गया। वहीं गठित पुलिस टीम ने अनुसंधान के क्रम में प्राथमिकी अभियुक्त गुड़ाबांदा हतियापाटा निवासी देवाशीष प्रधान को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसके पास से पुलिस ने 25 ग्राम पन्ना पत्थर भी बरामद किया। गिरफ्तारी के बाद थाने में पूछताछ करने पर उसने अपने साथी के बारे में भी जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर गुड़ाबांदा कुम्ड़ाशोल खड़ियाडीह टोला निवासी राहुल प्रसाद मुंडा उर्फ अशोक मुंडा को भी गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसके पास से भी पुलिस ने 47 ग्राम पन्ना पत्थर भी बरामद किया। वहीं शनिवार मामले का खुलासा करते हुए थाना प्रभारी परवेज आलम ने बताया कि खनन के दौरान पत्थर में दबने से युवक की मौत हो गई थी। जिसके बाद आरोपी ने उसके शव को घर पहुंचा दिया। साथ ही मृतक के परिजनों को उसने बिना पुलिस को बताए अंतिम संस्कार करने की धमकी भी दी थी। जिसपर परिजनों ने जलाकर उसका संस्कार कर दिया था। आगे उन्होंने बताया कि आरोपी युवक को पैसों का लालच देकर खनन करने के लिए लेकर गया था। गिरफ्तार आरोपी देवाशीष प्रधान पर पूर्व से थाने में तीन मामले दर्ज हैं। जबकि आरोपी राहुल प्रसाद मुंडा पर एक मामला दर्ज है। फिलहाल पुलिस ने दोनों को शनिवार न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। टीम में थाना प्रभारी के अलावा एसआई विनय कुमार औ एएसआई अजय कुमार सिंह समेत सशस्त्र पुलिस बल मौजूद थी।