Md Mumtaz
खलारी: खलारी थाना क्षेत्र के मस्जिद मोहल्ला से ठंड में कोहरे का फायदा उठाकर घर के आंगन से अज्ञात चोरों ने टेंपो नंबर जेएच 01एई 6760 की चोरी कर ली। आटों मालिक सरफराज ने चोरों की घटना की लिखित शिकायत खलारी थाना एवं 100 नंबर पर डायल कर शिकायत दर्ज कराई हैं। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए टैपों मालिक सरफराज ने बताया कि प्रतिदिन की तरह शानिवार की शाम को अपने घर के सामने आंगन में खड़ा कर रात में सोने के लिए चले गए। रात में लगभग 12 बजे जब उठकर देखा तो आंगन में टेंपो नहीं था। उसके बाद तुरंत खलारी प्रशासन को सूचना दी गई जिसके बाद प्रशासन छानबीन में जुटी है। सरफराज महिला समुह से लोन लेकर सेकंड हैंड टैपों खरीद कर अपना व अपने परिजनों की जीविकोपार्जन किया करता था। टैम्पो चोरी हो जाने के बाद परिजनों का जीवकोपार्जन करना मुश्किल हो गया है । वही ग्रामीणों की माने तो पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में लगातार चोरी की वारदात में बढ़ोतरी हुई हैं।