गोमो: 08 जनवरी 2024 को हीरापुर स्तिथ यूथ फ़ोर्स तोपचांची प्रखंड कार्यालय में फ़्रेंड्स स्वंय सेवी संस्थान द्वारा संचालित निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण में सफल छात्रो के बीच प्रमाण पत्र वितरण किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह उपस्थित हुए। कार्यक्रम का उद्घाटन उपस्थित अतिथियों ने स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जदयू के प्रदेश महासचिव और यूथ फ़ोर्स के प्रधान संयोजक दीपनारायण सिंह ने उपस्थित छात्रो को संबोधित करते हुए कहा कि यूथ फ़ोर्स एक सामाजिक जनसंगठन है , यूथ फ़ोर्स का गठन ही छात्र – नौजवान , मज़दूर – किसान , महिलाओं के उत्थान के लिए किया गया है । यूथ फ़ोर्स के माध्यम से फ़्रेंड्स संस्थान द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है । यूथ फ़ोर्स और फ़्रेंड्स संस्थान के माध्यम से गिरिडीह लोकसभा के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष रूप से ग्रामीण परिवेश के महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है ।
इस दौरान सैकड़ो छात्रो के बीच प्रमाण पत्र वितरण किया गया ।
कार्यक्रम में फ़्रेंड्स के महासचिव जितेंद्र सिंह , ज़िला संयोजक सूरज सिंह, सहदेव सिंह, फ़ुलचंद दास, नूनमनी सिंह, बिंदु देवी, राधा देवी, अशोक दास, मीठू रजवार, प्रकाश मंडल, तारा बाबू, नाजिया प्रवीण, प्रिंस कुमार, भागीरथ कुमार आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे ।