धनबाद केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन का आमसभा सह नववर्ष मिलन समारोह संपन्न

धनबाद : धनबाद केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन का आम सभा सह नव वर्ष मिलन समारोह कोयलानागर के सामुदायिक भवन में हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि सांसद पीएम सिंह, झारखंड केमिस्ट् एसोसिएशन के महासचिव सुभाष मंडल, विशिष्ट अतिथि विधायक राज सिन्हा, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन झारखंड के अध्यक्ष डॉ. ए.के. सिंह धनबाद के कोषाध्यक्ष राकेश इंदर, बिहार सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन के बिहार झारखंड के अध्यक्ष असीम हलदार, औषधि निरीक्षक रंजीत चौधरी, घनश्याम, धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन के विनय सिंह उपस्थित थे। सांसद पी एन सिंह ने धनबाद केमिस्ट एसोसिएशन के सभी सदस्यों को आश्वासन दिया कि आप दवा व्यापारियों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो मैं उसके लिए आप लोग के साथ खड़ा हूं विधायक राज सिन्हा ने फार्मासिस्ट के मुद्दे पर अपनी बातों को रखा एवं कहा कि जितने दुकान है उतनी न्यूज़ फास्ट। फार्मासिस्ट नहीं है इस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए जिससे हमारे दुकानदार भाइयों को किसी भी प्रकार का कोई परेशानी का सामना न करना पड़े इस अवसर पर ऑनलाइन फार्मेसी के विरोध में पोस्टर का अनावरण उपस्थित अतिथियों ने किया जिसके संयोजक देवन तिवारी है नए कार्य योजना के अंतर्गत अध्यक्ष ललित अग्रवाल ने जानकारी दी की आने वाले समय में जिले के तमाम दवा दुकानदारों का अपना एक आई कार्ड होगा जल्दी हम लोग एक मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का भी आयोजन करने जा रहे हैं।एनएफ अविष्कार डायग्नोसिस और डीसीडीए के तत्वावधान में एक एंबुलेंस का भी शुभारंभ होने जा रहा है धनबाद जिले के विभिन्न क्षेत्रों से कतरास निरसा गोविंदपुर चिरकुंडा मैथन सिंदरी बाघमारा केंदुआ पुटकी कतरास खरखरी आदि क्षेत्रों से लगभग 600 की संख्या में सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम में धीरज दास, देवन तिवारी, विकाश अग्रवाल, तरुण अग्रवाल, सुनील पोद्दार, विकास चौधरी, प्रकाश गोयल, नीलू सिंह, गुड्डू सिंह, मुन्ना सिद्दीकी आदि उपास्थित थे।

Related posts