जमशेदपुर : आजसू पार्टी के पुराने और समर्पित कार्यकर्ता के रूप में पहचान बना चुके जुम्मन खान मंगलवार अपने समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि पूर्वी सिंहभूम अल्पसंख्यक महासभा के उपाध्यक्ष जुम्मन खान ने आजसू की प्राथमिक सदस्यता के साथ साथ पद से इस्तीफा देते हुए रांची स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष अनवर हुसैन और अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष कमाल खान के नेतृत्व में पार्टी में शामिल हुए। इस दौरान कमाल खान और अनवर हुसैन समेत अन्य नेताओं ने जुम्मन खान को अंगवस्त्र पहनाकर पार्टी में शामिल किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और झारखंड में बाबूलाल मरांडी के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान झारखंड का निर्माण भाजपा के प्रयास से ही संभव है। इसलिए हम सभी को मिलकर राज्य के विकास के लिए भाजपा को मजबूत बनाने की जरूरत है। कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा के संगठन महामंत्री डॉ आरिफ बट और कर्मवीर सिंह ने कहा कि जुम्मन खान के पार्टी में शामिल होने से अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में पार्टी मजबूत होगी। साथ ही इसका लाभ पार्टी को जमशेदपुर शहर में मिलेगा। मौके पर जुम्मन खान के साथ-साथ भाजपा की सदस्यता लेने वालों में गुरदीप सिंह, गुरमीत सिंह, मो. फिरोज, डॉ प्रभाकर समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
जुम्मन खान आजसू छोड़ समर्थकों के साथ भाजपा में हुए शामिल
