राज्यपाल के पास फरियाद लेकर पहुंचे दंपत्ति, एसएसपी को दिए कार्रवाई के आदेश

जमशेदपुर : राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के शहर आगमन पर गोलमुरी टुइलाडुंगरी निवासी दंपत्ति ने उनसे मुलाकात कर अपनी पीड़ा बताई। दंपति ने उन्हें बताया कि बिल्डर द्वारा उनके साथ मारपीट की जाती है। जिसपर राज्यपाल ने मौके पर मौजूद उपायुक्त और एसएसपी को मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने का आदेश भी दे दिया। मामले में बताया जा रहा है कि पीड़ित दंपति मनोज अग्रवाल गोलमुरी थाना अंतर्गत टुइलाडूंगरी में भोला राम से एक फ्लैट 4 वर्ष पहले खरीदा था। इस दौरान उन्होंने भोलाराम और उनके पुत्रों को पार्किंग के लिए राशि भी दिया था। बावजूद इसके उन्हें पार्किंग नहीं दी जा रही है। वहीं जब वे पार्किंग के लिए बात करने जाते हैं तो भोलाराम और उनके पुत्रों द्वारा उनके साथ मारपीट व गाली गलौज भी की जाती है। दंपति ने बताया कि भोलाराम के बेटे उमाकांत जायसवाल और हुकुमचंद जायसवाल ने बीते 3 जनवरी को मनोज कुमार अग्रवाल और उनकी पत्नी को फ्लैट से नीचे उतारकर बेरहमी से पिटाई भी की थी। जिससे दंपत्ति आत्महत्या करने के लिए विवश हो गए। वहीं उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न करने पर वे राज्यपाल के कार्यक्रम में पहुंचकर उनसे अपनी सारी व्यथा बताई। जिसके बाद राज्यपाल ने उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री और एसएसपी किशोर कौशल को मामले पर संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई करने का आदेश भी दिया। जबकि कार्रवाई न होने पर राज्यपाल ने पीड़ित दंपत्ति को राजभवन में आकर सूचित करने की बात भी कही।

Related posts