Md Mumtaz
खलारी: खलारी प्रखंड के तुमांग पंचायत अंतर्गत मंगलवार को तुमांग लैम्पस भवन में धान अधिप्राप्ति केंद्र का उदघाटन तुमांग मुखिया संतोष कुमार महली के द्वारा किया गया। मौके पर लैम्पस अध्यक्ष किसुन मुंडा ने बताया की प्रखंड के किसान धान अधिप्राप्ति केंद्र पर अपना पंजीकरण करवा कर धान बेच सकते हैं। इस वर्ष किसानों से प्रति क्विंटल 2300 रुपये की दर से धान अधिप्राप्ति किया जाएगा। वहीं मुखिया संतोष कुमार महली ने कहा की तुमांग लैम्पस भवन में धान अधिप्राप्ति केंद्र के खुलने से क्षेत्र के किसानों को धान को बेचने में आसानी होगी। इस अवसर पर तुमांग धान अधिप्राप्ति केंद्र के प्रभारी महेश राम, लैम्पस अध्यक्ष किसुन मुंडा, सचिव शत्रुघ्न मुंडा, प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी आदित्य नाथ झा, पंचायत सचिव विपिन कुमार वर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।