डीसी सवारी गाड़ी चंद्रपुरा से धनबाद का परिचालन हुआ सुरु, सांसद विधायक ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

सांसद, विधायक अपने कार्यकर्ताओं के साथ डीसी ट्रेन में बैठकर किया सफर

कतरास: बुधवार की सुबह 7:11 में गिरिडीह सांसद सीपी चौधरी, बाघमारा विधायक ढुलू महतो ने चंद्रपुरा स्टेशन पर ट्रेन संख्या 03331 डीसी पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर धनबाद के लिए रवाना किया। दोनों प्रतिनिधि स्वयं ट्रेन के डब्बे में अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर कतरास तक की सफर की। चंद्रपुरा स्टेशन में एक कार्यक्रम का आयोजन भी रेलवे द्वारा किया गया जिसमें सांसद विधायक ने कहा कि डीसी ट्रेन को लेकर शुरू से ही वे गंभीर रहे हैं । और रेलवे ने जनता की परेशानी को देखते हुए इसे चालू करने का निर्णय लिया ।इस ट्रेन से सभी को काफी सहूलियत होगी। चंद्रपुरा स्टेशन का और विस्तार और सुविधाओं से भरपूर किया जाएगा मौके पर अपर रेल मंडल प्रबंधक विनीत कुमार, सीनियर डीसीएम सहित कई अधिकारी एवं भाजपा -आजसू के कार्यकर्ता थे।दूसरी ओर कोयलांचल की लाइफ लाइन बंद डीसी ट्रेन बुधवार से पटरी पर दौड़ने लगी.कतरास स्टेशन में खचाखच भरी भीड़ के बीच गिरीडीह सांसद सीपी चौधरी व बाघमारा विधायक ढुलू महतो ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान भारत माता व जय श्री राम के भी नारे लगे.डीसी रेल लाइन के 134 वर्ष पुरानी ट्रेन के चालू होने से सबके चेहरे खिले हुए थे.

Related posts