गिरिडीह:- जिला संसाधन केन्द्र में चल रहे भारतीय मानक ब्यूरो के तहत पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधियों के चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन बिरनी, डुमरी एवं तिसरी प्रखंड के जन-प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया गया।
मौके पर उपस्थित जिला पंचायत राज पदाधिकारी मो. ज़हूर आलम ने कहा कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधियों में भारतीय मानक ब्यूरो के प्रति जागरूकता फैलाते हुए उन्हें सही एवं गुणवत्तापूर्ण वस्तुओं की पहचान करने हेतु सक्षम बनाना है। कहा कि आज इस चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का तीसरा दिन है। कल इसके अंतिम दिन भी प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसमें छूटे हुए पंचायतों के प्रतिनिधि भी भाग ले सकेंगे साथ ही आवश्यकता पड़ने पर प्रशिक्षण के लिए निर्धारित दिन को भी बढ़ाया जा सकता है।
जमशेदपुर के प्रशिक्षक सौरव शर्मा ने कहा कि यह प्रशिक्षण भारत सरकार के द्वारा दिलाया जा रहा है। यह महत्वपूर्ण है। प्रशिक्षण का उद्देश्य जनप्रतिनिधियों में मानक ( स्टैंडर्ड) के प्रति जागरूकता लाना है। ताकि भविष्य में जब कभी उन्हें कोई टेंडर लेना पड़े तो वे ये सुनिश्चित कर सकें कि वह टेंडर भारतीय मानक स्टैंडर्ड का ही हो। और वे ठगी से भी बच सकें। प्रशिक्षण के उपरांत जनप्रतिनिधियों एवं संबंधित पंचायतों एवं क्षेत्रों को भी इसका लाभ मिलेगा।
प्रशिक्षण में डीपीआरओ मो. जहूर आलम,प्रशिक्षक सौरव शर्मा,डीपीएम श्रीकांत कुमार एवं उपरोक्त तीनों प्रखंडों के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।