टंडवा: डीएवी नोर्थ कर्णपुरा टंडवा में शुक्रवार को धूमधाम के साथ मकर संक्रांति मनाया गया।
बच्चों ने उत्साह से साथ एक दूसरे के साथ मिलकर चूड़ा दही तिलकुट एवं गुड़ का लुत्फ़ उठाया। साथ ही एक दूसरे को मकर संक्रांति की बधाइयां दी। कक्षा शिक्षिकाओं ने बच्चों को रंग बिरंगे पतंगों को बनाना सिखाया गया ।इस मौके पर प्राचार्य वीरेंद्र कुमार पाण्डेय ने बच्चों को मकर संक्रांति के महत्व को विस्तार पूर्वक बताया।
उन्होंने कहा कि आज के दिन से ही सूर्य उत्तरायण हो जाता है, अर्थात पृथ्वी का उत्तरी गोलार्ध सूर्य की ओर मुड़ जाता है। परंपराओं के अनुसार इस दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है। आगे उन्होंने कहा कि वर्ष 2012 में यह 14 जनवरी की मध्य रात्रि में पड़ा था इसलिए उदय तिथि के अनुसार संक्रांति 15 जनवरी को पड़ने लगी ।
आगे शिक्षिकाओं ने बच्चों को इस पर्व पर स्नान, दान, देव एवं तीर्थ दर्शन के महत्व को विस्तार पूर्वक बताया। मौके पर शिक्षिका सुमिता घोष, प्रीति कुमारी ,प्रिया सिंह, अमृता तिवारी तथा एस .सिंधुरा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
अंत में प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार पाण्डेय ने बच्चों को स्वर्णिम भविष्य की शुभकामनाएं देकर इस उत्सव का समापन किया।