रंग बिरंगे टुसु की हो रही खरीदारी

बोकारो: झारखंडी लोक संस्कृति का महान पर्व टुसू पर्व को आते ही लोगों में एक नई ऊर्जा का संचालन होने लगता है। पुरुष वर्ग इस पर्व को मनाने की तैयारी में मौके ढोल, नगाड़ा और मांदर जैसे बाध्य मुक्ति यंत्र की खरीददारी पर जुट जाते हैं तो महिलाएं पीठा व मुढ़ी की तैयारी बड़े जोर शोर से करने में लग जाती हैं। मकर संक्रांति के दिन क्षेत्र में टुसु विसर्जन किया जाता है। इसकी तैयारियां अग्रहण संक्रांति से प्रारंभ होता है और अंत विसर्जन के दिन ही होता है। टुसु खरीदारी के लिए शुक्रवार को पिंड्राजोड़ा के सप्ताहिक हटिया में काफी भीड़ देखा गया। रंग विरंगे टुसु से सजा हटिया भी एक अलग मिजाज में लग रहा था। इसी प्रकार क्षेत्र के सभी हटिया में संक्रांति के पूर्व टुसु से भरा मिलेगा ।

Related posts