जमशेदपुर : सरायकेला-खरसावां जिला के कपाली ओपी अंतर्गत तामोलिया स्थित पूर्णिमा नेत्रालय के हाउसकीपिंग स्टॉफ शुक्रवार को हड़ताल पर चले गए। जिससे स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई। इस दौरान प्रबंधन ने 24 घंटे के अंदर समाधान का भरोसा भी दिया है। जिसके बाद सभी कर्मी वापस काम पर लौट गए। हालांकि शनिवार तक मांगे पूरी न होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी भी दी है। वहीं कर्मियों का कहना है कि वे वर्षों से पूर्णिमा नेत्रालय में कार्य कर रहे हैं। पहले हमें 41 छुट्टियां दी जाती थी और अब उसे घटाकर सिर्फ 22 छुट्टियां ही दी जा रही है। फिर भी हम सभी काम कर रहे हैं। आज तक न ही हमें जॉइनिंग लेटर मिला है और न ही वेतन ही बढ़ाया गया है। वहीं इसको लेकर अस्पताल के अधिकारियों के समक्ष फरियाद लगाने का प्रयास करते हैं तो उल्टे हमें ही धमका कर काम से हटाने की बात कही जाती है। जिससे मजबूर होकर उन्हें आज यह कदम उठाना पड़ा है। जबकि पूर्णिमा नेत्रालय के जनरल मैनेजर असीम भट्टाचार्य ने बताया कि हड़ताल पर गए कर्मियों से 24 घंटे की मोहलत मांगी गई है। जल्द ही इनकी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। बताया जा रहा है कि कर्मियों को स्थानीय जनप्रतिनिधियों का समर्थन भी मिला हुआ है।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...