जमशेदपुर : टिनप्लेट वायर प्रोडक्ट लेबर यूनियन द्वारा शुक्रवार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 81 लोगों ने रक्तदान किया। इस दौरान आईएसडब्ल्यूपी प्रबंधन निदेशक अभिजीत अविनाश नानवटी और यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने संयुक्त रूप से शिविर का उद्घाटन भी किया। बताते चलें कि आगामी 14 जनवरी को यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय के जन्मदिन के अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी उससे पूर्व रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम को सफल बनाने में आईएसडब्ल्यूपी के सीएमओ डॉ आभा सिंह, डॉ अविनव के साथ साथ अस्पताल के सभी कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। मौके पर प्रबंधन के वाइस प्रेसिडेंट जेके सिंह, उमानाथ मिश्रा व विजयंत कुमार, जीएम चितरंजन ठाकुर, राकेश शर्मा, शिल्पी शिवांगी, पी. अनिता, नासीर अहमद, अवतार सिंह, यूनियन से महामंत्री पंकज कुमार सिंह, डिप्टी प्रेसिडेंट श्रीकांत सिंह, उपाध्यक्ष दानी शंकर तिवारी, संयुक्त महामंत्री मनजीत सिंह, सहसचिव अन्वर हुसैन, मनजीत सिंह, कोषाध्यक्ष गुरविंदर सिंह, सदस्य सतीश, चंदन, भास्कर राय, अर्जुन ठाकुर, परमिंदर सिंह, मनोज कुमार सिंह, जेम्को यूनियन के अमित सरकार, मनजीत सिंह, मनोज कुमार, टाटा पावर के पिंटू कुमार, टीजीएस यूनियन के शिवलखन सिंह, दिनेश, नोकोवो यूनियन के संजीव श्रीवास्तव, विनय त्रिवेदी, टीआरएफ यूनियन के हीरा मानिक, अंजनी पांडेय, टीएसपीडीएल के अमन कुमार, सच्चिदानंद, अवनीश, त्रिदेव, संजीव, दमन सिंह और संजय झा समेत कई अन्य मौजूद थे।
Related posts
-
एनडीए गठबंधन में शामिल आजसू प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने लोगो से किया जनसंपर्क, बूथ प्रभारी और चूल्हा प्रमुख से करते रहे संवाद
जमशेदपुर : रोजाना की तरह मंगलवार भी एनडीए गठबंधन में शामिल आजसू प्रत्याशी सह पूर्व... -
टाटा स्टील यूआईएसएल की टीम “क्रांति” ने श्रीलंका में आयोजित आईसीक्यूसीसी 2024 में जीता स्वर्ण पदक जीता
जमशेदपुर : टाटा स्टील यूआईएसएल की टीम क्रांति ने श्रीलंका में आयोजित इंटरनेशनल कन्वेंशन ऑन... -
सैमसंग इनोवेशन कैम्पस ने 3500 युवाओं को किया तकनीकी कौशल में प्रशिक्षित
जमशेदपुर : सैमसंग इंडिया ने अपने सैमसंग इनोवेशन कैम्पस (एसआईसी) प्रोग्राम के तहत वर्ष 2024...