टंडवा: वन विभाग के जमीन के कारण एनटीपीसी और सीसीएल की माइंस प्रभावित न हो इसको लेकर पीसीसीएफ संजय श्रीवास्तव का दो दिवसीय टंडवा दौरा शनिवार को संपन्न हो गया। शुक्रवार को टंडवा में रात बिताने के बाद शनिवार को पीसीसीएफ सबसे पहले मगध में निर्माणाधीन कन्वेयर बेल्ट कोरिडोर का अवलोकन किया। वहां से आम्रपाली कोल परियोजना गये। जहां माइंस विस्तार पर जीएम अमरेश कुमार के साथ चर्चा की। इसके पूर्व एनटीपीसी के प्लांट के जीएम एस के पांडा, मगध जीएम नृपेन्द्र नाथ और आम्रपाली-चंद्रगुप्त के जीएम अमरेश कुमार के साथ समीक्षा बैठक की। सुत्रों के अनुसार इस बैठक में पीसीसीएफ को बताया गया कि मगध में 192हेक्टेयर और आम्रपाली-चंद्रगुप्त के लगभग 1200हेक्टेयर वन भूमि के अनापत्ति के लिए सीसीएल के माध्यम से प्रक्रिया आरंभ कर दिया गया है। आम्रपाली में 432 हेक्टेयर जंगल जमीन का स्टेज वन वन मंत्रालय से मिल चुका है। वहीं एनटीपीसी प्लांट के ऐश पौंड स्थल के 10हेक्टेयर वन भूमि के एन ओसी पर भी चर्चा हुई। इसके अलावा वन भूमि के मामले में पीसीसीएफ ने अधिकारियों आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके पूर्व पीसीसीएफ ने प्लांट परिसर में पर्यावरण संरक्षण की संदेश देते हुए पौधा रोपण भी किया। इस बैठक में आरसीसीएफ, डीएफओ हजारीबाग चतरा हजारीबाग और रेंजर समेत अन्य अधिकारी शामिल थे।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...