डीपीएस स्कूल में वार्षिक खेलकूद का आयोजन, 250 ने लिया हिस्सा

टंडवा: मां सुनैना देवी फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित दयानंद पब्लिक स्कूल गाड़ीलौंग टंडवा में पांच दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता व विवेकानंद जयंती समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापिका रजनी कुमारी व निर्देशक पवन कुमार चौरसिया ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।खेलकूद प्रतियोगिता व विवेकानंद जयंती समारोह में लगभग 250 छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। 50 मीटर रेस में कक्षा नर्सरी , एलकेजी, और यूकेजी से ध्वज, परी कुमारी, अनुराग कश्यप, अर्सलान अंसार, आरती कुमारी व कक्षा 1 से लेकर 8 तक से शशिकांत मेहता, शहजादी परवीन, प्रियांशु कुमार, उर्ज फातिमा, मोहम्मद अकमल आदि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं बच्चों के बीच और भी अन्य खेल प्रतियोगिता हुए इसमे क्रिकेट, बैडमिंटन ,वॉलीबॉल ,कबड्डी, फ्रोग रेस ,जलेबी रेस ,बैलून रेस, स्पून मार्बल रेस, स्लो साइकिल रेस, मैथ रेस ,रिले रेस में छात्रों ने हिस्सा लिया। वही विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में बच्चों के बीच चित्रांकन, गीत, कविता पाठ ,हिंदी व अंग्रेजी भाषण ,प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम के समापन के समापन पर सभी बच्चों को स्कूल की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। मौके पर विद्यालय के निदेशक, प्रधानाध्यापिका व सभी शिक्षक व शिक्षिका मौजूद थे ।सभी ने मिलकर बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की ।खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन व मंच संचालन विद्यालय के शिक्षक मनजीत गुप्ता ,सलीम अहमद व नितेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया सफल आयोजन के लिए निदेशक ने धन्यवाद किया ।

Related posts