पतरातू: बलकुदरा (रेलवे साइडिंग, जिन्दल फैक्ट्री) सरना स्थल में 12वीं वर्षगांठ सह सरना झंडागड़ी (केंद्रीय आदिवासी सरना प्रार्थना सभा जय सरना ट्रस्ट, हजारीबाग) के केंद्रीय अध्यक्ष धरम गुरु कृष्णा उरांव व स्थानीय पाहन बैजनाथ मुंडा, अध्यक्ष ब्रजेश मुंडा की देख रेख में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य रूप से ( अधिवक्ता किरण मुंडा ) केंद्रीय सचिव सह सरना धरम अगुआ उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में सर्व प्रथम धरम गुरु ने डाड़ी से कलश में जल उठाकर सरना स्थल के लिए प्रस्थान किया ततपश्चात सरना स्थल में धरम गुरु ने विधिवत रूप से प्रकृति मां सरना की आराधना कर झंडागड़ी किया। उन्होंने गांव की सुख समृद्धि की कामना करते हुए कहा कि आदिवासी समाज को हमेशा अपनी धर्म तथा वंशजो द्वारा मिली विरासत जल, जंगल, जमीन को बचाये रखना है मगर उससे भी ज्यादा जरूरी है। क्योंकि शिक्षा ही एकमात्र ऐसी दिशा है जिससे की आदिवासी समाज प्रत्येक क्षेत्र में विकसित हो सकता है । मौके पर जिला -चतरा से पहुँचे केंद्रीय सदस्य पाहन धनेश्वर उरांव, जोसेफ पाहन, पाहन चरण उरांव व ग्रामीण पाहन पिंटू मुंडा, पाहन रजत मुंडा, पाहन बादल मुंडा, हरजिवन मुंडा, राजेश मुंडा, वर्षा मुंडा, कुमारी लक्ष्मी मुंडा, प्रिया खलखो, रेशमी उरांव सनतना मुंडा ओर अन्य जगहों से दर्जनों आदिवासी भजनमंडली शामिल हुए।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...