कतरास: लोयाबाद पुलिस और आम जनता के बीच सामंजस्य स्थापित करने के लिए लोयाबाद थाना परिसर में शनिवार को पुलिस जन सहयोग समिति का बैठक किया गया. जिसकी अध्यक्षता लोयाबाद थाना प्रभारी राजन कुमार राम के द्वारा किया गया. गौरतलब है कि धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार धनबाद जिले के प्रत्येक थाना में पुलिस और जनता के बीच सामंजस्य स्थापित करने को लेकर जन सहयोग समिति के कार्यक्रम का आयोजन प्रत्येक थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया था.
इसी के तहत वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देशानुसार लोयाबाद थाना परिसर में भी पुलिस जन सहयोग समिति का आयोजन किया गया. वहीं थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस और जनता के बीच कैसे मधुर संबंध स्थापित हो इस पर चर्चा की गई आगे इन्होंने कहा कि क्षेत्र में अगर किसी भी तरह के आजामाजिक तत्वों के द्वारा अगर कोई अफवाह फैलाया जाता है तो इसकी सूचना थाना प्रभारी के अलावा थाना के किसी भी पदाधिकारी को तत्काल सूचना दे सकते हैं.
मौके पर अवर निरीक्षक निरंजन महतो सहायक निरीक्षक प्रताप उरांव लोयाबाद जनता की ओर से सोहन महतो,सिपाही चौहान मनोज वर्णवाल, विजेंद्र सुदर्शन चौहान पासवान, जयप्रकाश पांडे, रवि चौबे, प्रदीप गुप्ता, गणेश साव, कृपाशंकर सिंह, अनवर मुखिया, मन्नू सिंह, के पी ठाकुर, मोहम्मद आजाद आदि उपस्थित थे.