संजय सागर
बड़कागांव: बादम के बाबूपारा निवासी शिक्षक विनय कुमार के पुत्र प्रभात प्रियदर्शी ने यूपीएससी द्वारा आयोजित जीएसआई की परीक्षा में 166 वा रैंक हासिल सफलता अर्जित की है. इन्हें भू वैज्ञानिक के पद पर दो माह बाद नियुक्त किया जाएगा. प्रभात को माता-पिता एवं भाई बहनों ने मीठा खिलाकर बधाई दिया. प्रभात के बड़े भाई प्रवीण कुमार ने बताया कि प्रभात प्रियदर्शी होनहार और दृढ़ संकल्पित विद्यार्थी रहा है. जिसकी प्राथमिक शिक्षा अपने गांव के विद्यालय शांति निकेतन स्कूल बाबुपारा से ही हुआ. बाद में मुनम पब्लिक स्कूल चौपारण हजारीबाग से सन 2014 में 82% अंक के साथ प्रथम श्रेणी में मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण की.
2016 में इंटरमीडिएट साइंस (63%) एवम बीएससी जियोलॉजी विषय मे सन 2019 में 72% अंक के साथ संत कोलम्बा महाविद्यालय से प्रथम श्रेणी में डिग्री पास की थी. तत्पश्चात एमएससी की पढ़ाई के लिए बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से 8.89 सी जी पी ए के साथ प्रथम श्रेणी में 2022 ई. में डिग्री पास की. ततपश्चात यूपी एस सी के द्वारा आयोजित होने वाली जीएसआई, जिओ-साइंटिस्ट की परीक्षा की तैयारी के लिए देहरादून उत्तराखंड के प्रमुख कोचिंग संस्थान से मार्गदर्शन लेकर अपनी तैयारी की. इन्होंने प्राम्भिक, मुख्य और साक्षात्कार तीनों चरणों में सफलता हासिल करके 166 रैंक हासिल की है .
प्रभात अपने सफलता का श्रेय अपने माता प्रेमलता देवी, पिता विनय कुमार दास, भाईयों प्रवीण प्रियदर्शी, प्रणव प्रियदर्शी एवं गुरुजनों को दिया है. इन्हें सफलता हासिल होने पर क्षेत्र के विधायक अंबा प्रसाद, प्रमुख फुलवा देवी, मुखिया सुनीता देवी, पूर्व मुखिया दीपक दास, पंचायत समिति सदस्य रमणिका कुमारी संतोष मेहता, आजसू पार्टी के प्रथम अध्यक्ष गौतम वर्मा, कांग्रेस पार्टी के जिला संयुक्त सचिव शेख अब्दुल्ला, गुड्डू खान, जमाल सगीर, मोहम्मद ओबेदुल्ला, मोहम्मद अहमद उल्लाह ने बधाई दिया है.