रांची: दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मुकुल वासनी से मुलाकात के बाद जेएमएम का डेलिगेशन ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर राज्य में सीट शेयरिंग पर चर्चा की. इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि जेएमएम ने कुल 7 लोकसभा सीटों पर अपने पार्टी का दावा किया है. आपको बता दें, आगामी लोकसभा चुनाव में सीटों की शेयरिंग को लेकर JMM का डेलिगेशन कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मुकुल वासनी से मुलाकात करने दिल्ली पहुंची थी.
बता दें, इस बैठक में जेएमएम की तरफ से पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह झारखंड सरकार में मंत्री चम्पई सोरेन, राज्य समन्वय समिति (दर्जा प्राप्त मन्त्री) विनोद कुमार पांडे, केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य, केंद्रीय महासचिव सह गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू पहुंचे थे जबकि कांग्रेस की तरफ से झारखंड प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, झारखंड सरकार में मंत्री आलमगीर आलम के साथ सलमान खुर्शीद, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मोहन प्रकाश मौजूद रहे.
कांग्रेस के सामने JMM ने किया 7 सीटों पर दावा
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बैठक में का्ंग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मुकुल वासनी से मुलाकात के दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने उनके सामने राज्य के 7 लोकसभा सीटों पर अपना दावा किया. उन सीटों में राजमहल, दुमका, चाईबासा, जमशेदपुर, लोहरदगा, कोडरमा, गिरिडीह शामिल है.