जमशेदपुर : बीते शनिवार की सुबह लगभग 8 बजे आजादनगर थाना अंतर्गत चेपा पुल के पास स्थित लक्ष्य अपार्टमेंट निवासी काफिल खान के घर में घुसकर नकाब पहने 3 आरोपियों ने नकली हथियार का भय दिखाकर लूटने की कोशिश की। जिसके बाद पुलिस ने तीनों को करने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में आजाद नगर गुलाब बाग फेज 2 निवासी शहबाज उर्फ साबू, मेराज अंसारी और रानी अम्मा लॉज निवासी असराफुल शामिल है। वहीं आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त नकली पिस्टल, एक चापड़, नकाब और एक टेप भी बरामद किया है। साथ ही पुलिस ने इनके पास से चोरी की बाइक भी बरामद की है। जिसे बीते दिनो सिदगोड़ा थाना क्षेत्र से चुराया गया था। जबकि मामले में एक बाइक चोर भी शामिल हैं। मामले में बताया जा रहा है कि तीनों आरोपी एक बाइक से लक्ष्य अपार्टमेंट पहुंचे और घर का दरवाजा खटखटाया। इस दौरान दरवाजा खोलते ही तीनों घर के अंदर घुसे और नकली पिस्टल का भय दिखाते हुए रुपए और गहने निकालने को कहा। इसी बीच काफिल की पत्नी नाजनीन ने एक आरोपी को पकड़ लिया। जिसके बाद दोनों के बीच आधा घंटा तक झड़प भी हुई। वहीं खुद को नाकाम होता देख सभी आरोपी बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गए। जबकि घटना में काफिल, उनकी पत्नी नाजनीन और बेटी घायल भी हो गए। इसी बीच काफिल ने इसकी सूचना संबंधित थाने को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों की पहचान कर तीनों आरोपियों को कपाली से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि कुछ माह पूर्व ही उन्हें जानकारी मिली थी कि काफिल के बेटे द्वारा घर का गहना बेचा जाता है। जिसको लेकर तीनों ने काफिल के घर में लूटपाट करने की योजना बनाई। इसके लिए बिस्टुपुर स्थित अमर मार्केट से 1300 रुपए में एक नकली पिस्टल भी खरीदी। साथ ही घटना को अंजाम देने के लिए एक अन्य साथी ने सिदगोड़ा से बाइक की चोरी भी की। तय मुताबिक शनिवार तीनों काफिल के घर पहुंचे। उनकी योजना थी कि घर से सदस्यों के हाथ बांधकर लूट की जाए। मगर हाथापाई होने के कारण वे लोग भाग गए। फिलहाल पुलिस ने तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...