Md Mumtaz
खलारी: प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी खलारी मैकलुस्कीगंज स्थित रांची और लातेहार ज़िला के सीमांत पर मशहूर पिकनिक स्पॉट चट्टी नदी डेगाडेगी तट पर मकर संक्रान्ति के शुभ अवसर पर लगने वाला मकर संक्रांति मेला रविवार को शांति पूर्वक संपन्न हो गया। जिसका मुख्य अतिथि खलारी पूर्वी ज़िला परिषद सदस्य सरस्वती देवी तथा चंदवा पूर्वी ज़िला परिषद सदस्य प्रतिमा देवी ने सयुक्त रुप से फीता काट कर मेला का उद्घाटन किया।तथा विशिष्ट के रूप में मौजूद रहे है। मेला समिती की ओर से सभी को चूड़ा – गुड़ और तिलकुट प्रसाद के रुप में दिया गया।मेला में प्रति वर्ष की तरह इस बार आस पास के खोहहा टीम और मेला चांद ग्रुप नागपुरी भारती वैक्स ऑफिशियल के द्वारा मेला आए लोगों का भरपूर मनोरंजन कराया। मेला में लगे मिठाई और खिलौने साहित विभिन्न प्रकार के दुकानों लोगों ने जम कर खरीदारी की। मेला को शांति पूर्ण संपन्न कराने में शेखर बॉस, सुशील तिवारी, रामबिलास गोप, मुखदेव गोप, शशी प्रसाद साहू, भुनेश्वर प्रजापति, रामभजन सिंह, रामेश्वर भोक्ता, बसंत मिस्त्री, महादेव राणा, लपरा पंचायत मुखिया पुतुल देवी, मायापुर पंचायत मुखिया पुष्पा खलको, डूमारो पंचायत मुखिया सुनीता देवी साहित मेला कमेटी के अन्य लोग मौजूद थे।