पाकुड़ संवाददाता
पाकुड़: सोमवार को सड़क सुरक्षा समिति पाकुड़ एवं नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त रूप से सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया यह जागरूकता अभियान नगर थाना के पास चलाया गया वैसे लोगों को जो जो बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन कर में बिना सेट बेल्ट के और वैसे वहां खास तौर पर टोटो जो बग़ैर रजिस्ट्रेशन के थे उन लोगों को पंपलेट देकर समझा बूझकर छोड़ दिया गया यह अभियान लगभग 1 घंटे तक चला इसमें नेहरू युवा केंद्र से नूर इस्लाम एवं उनकी टीम और सड़क सुरक्षा समिति पाकुड़ के रोड इंजीनियर एनालिस्ट मोहम्मद अजहर अंसारी मौजूद थे।