प्रथम पुरस्कार मैक्लुस्कीगंज निवासी रौशनी देवी को एलईडी स्मार्ट टीवी मिला
Md Mumtaz
खलारी: केके इंटरप्राइजेज महावीरनगर में सोमवार को लक्की ड्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। धनतेरस से लेकर मकर संक्रांति तक केके इंटरप्राइजेज से खरीददारी करने वाले ग्राहकों के लिए लक्की ड्रा का आयोजन किया गया था। आयोजित लक्की ड्रा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में वरिष्ठ पत्रकार धीरेन्द्र प्रसाद और दिनेश पाण्डेय घंटु उपस्थित थे। उपस्थित अतिथियों का दुकान संचालक यशवर्धन साहु के द्वारा बुके देकर सम्मानित किया गया। जिसके बाद मुख्य अतिथियों ने लक्की ड्रा कुपन निकाल कर भाग्यशाली विजेताओं की घोषणा की। जिसमें प्रथम पुरस्कार मैक्लुस्कीगंज निवासी रौशनी देवी को एलईडी स्मार्ट टीवी, द्वितीय पुरस्कार खलारी बाजारटांड़ निवासी सुधीर सिंह को रेफ्रीजिरेटर, तृतीय पुरस्कार लम्बा धौडा निवासी मंतोष कुमार को वाशिंग मशीन, चौथा पुरस्कार लम्बा धौड़ा निवासी राधे श्याम को वाटर हीटर, पांचवा पुरस्कार महाबीर नगर निवासी किरण कुमारी को सिल्वर का 10 ग्राम का सिक्का, छठा पुरस्कार महाबीर नगर निवासी अमोद लोहरा को बजाज इंडक्शन कुकुर, सातवां पुरस्कार अरगड्डा रामगढ़ निवासी प्रफुल्ल कुमार को नोइज का स्मार्ट वाच, आठवा पुरस्कार महावीर नगर निवासी दीपक सिंह को बजाज मिक्सर, नौवा पुरस्कार सरना क्लब केडीएच निवासी बबलू कुमार को यूनाइटेड प्रेशर कुकर और दसवां पुरस्कार अम्बा टोंगरी खलारी निवासी मंटू मुंडा को इलेक्ट्रिक आयरन मिला है। इसके अलावा 10 अन्य लोगों को संतावाना पुरस्कार के रूप मे इलेक्ट्रिक आयरन भी दिया गया। वहीं दुकान संचालक यशवर्धन साहु ने सभी विजयी ग्राहकों को शुभकामनायें दी है। मौके पर अखिलेश कुमार, राजेश उरांव, अश्विनी श्रीवास्तव, रवि कुमार, अमर कुमार सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।