जमशेदपुर : आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र फेज वन स्थित सोमा पफ मेटल प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी में सोमवार की सुबह लगभग 10 बजे अचानक आग लग गई। जिसके बाद देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। घटना में कंपनी का एक शेड पूरी तरह से जलकर राख हो गया है। बताया जा रहा है कि कंपनी में शार्ट सर्किट होने की वजह से आग लगी थी। इस दौरान कंपनी में मौजूद अग्नि सुरक्षा यंत्र से आग बुझाने का प्रयास भी किया गया। मगर आग पर काबू नहीं पाया जा सका। जिसके बाद इसकी सूचना आदित्यपुर झारखंड अग्निशमन विभाग को दी गई। वहीं सूचना पाकर दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची। मगर वह भी आग बुझाने में नाकाम रही। जिसके बाद गोलमुरी स्थित अग्निशमन केंद्र के दो और जमशेदपुर टाटा मोटर्स की दो दमकल ने मौके पर पहुंचकर 2 घंटे के अंदर आग पर काबू पाया। इस संबंध में कंपनी प्रबंधन का कहना है कि घटना से कंपनी को लाखों का नुकसान हुआ है। साथ ही शेड में रखा हुआ तैयार माल भी पूरी तरह से जल गया है। बताते चलें कि सोमा पफ मेटल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में टाटा मोटर्स की कमर्शियल गाड़ियों के पार्ट्स तैयार किए जाते हैं। इसके अलावा फाइबर पार्ट्स भी बनाए जाते हैं।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...