समाजसेवी ने प्राइवेट नर्सिंग होम में उपचार कराकर भिजवाया रायरंगपुर
जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन में सोमवार की सुबह बंदर के आने से यात्री दहशत में आ गए। इस दौरान यात्रियों में अफरा तफरी भी मच गई। इस बीच काले रंग के बंदर ने प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर ट्रेन का इंतजार कर रहे सिख यात्री त्रिलोक सिंह को नोच खाया। जिससे वे गंभीर जख्मी हो गए। घटना में उनका चेहरा लहूलुहान हो गया। जिसके बाद प्रशासन ने घायल यात्री को इलाज के लिए रेलवे अस्पताल भेजा। वहीं सिख यात्री के घायल होने की सूचना कीताडीह निवासी अवतार सिंह को मिली तो उन्होंने इस बारे में गुरुद्वारा के पूर्व प्रधान सह युवा समाजसेवी अर्जुन सिंह वालिया को घटना की जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे अस्पताल में घायल का उचित इलाज नहीं हो रहा है। जिसके बाद उन्होंने अविलंब अस्पताल पहुंचकर अपनी गाड़ी से घायल यात्री को प्राइवेट नर्सिंग होम लेकर जुगसलाई गए। जहां पर बेहतर इलाज कराने के बाद यात्री की मदद करते हुए उन्हें गंतव्य तक जाने के लिए बस में बैठाया। घायल यात्री त्रिलोक सिंह उडीसा रायरंगपुर का रहने वाला है। साथ ही मदद के लिए उन्होंने अर्जुन वालिया के सामाजिक कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा भी की। बताते चलें कि कुछ दिनों पूर्व भी रेलवे स्टेशन में बंदर ने उत्पात मचाकर यात्रियों को घायल कर दिया था। उस समय स्टेशन डायरेक्टर रघुवंश कुमार ने बताया था कि डीएफओ को सूचना दे दी गई है। मगर जब तक वन विभाग पहुंचता तब तक बंदर कहीं चला जाता है।