जमशेदपुर : साहेब ए कमाल श्री गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश दिहाड़े को समर्पित कदमा गुरुद्वारा में प्रभात फेरी का सोमवार को अंतिम दिन था। इस दौरान संगत पूरे उत्साह के साथ भारी संख्या में प्रभात फेरी में उमड़ी। वहीं सुबह 4 बजे अरदास बाद प्रभात फेरी निकली। जिसमें गुरुवाणी शब्द गायन करते हुए संगत ने गुरु घर की खुशियां प्राप्त की। इस दौरान कदम फार्म एरिया रोड नंबर 19, रंकिनी मंदिर, कदमा बाजार होते हुए प्रभात फेरी ताजबीर सिंह कलसी और सरबजीत सिंह कलसी के घर पहुंची। जहां संगत का भव्य तरीके से स्वागत किया गया। इस बार प्रभात फेरी के लिए पालकी साहेब रखी गई और जो रामदास भट्ठा गुरुद्वारा की ओर से मुहैया कराई गई थी। कमेटी ने इसके लिए बलबीर सिंह बल्ली और सतनाम सिंह का धन्यवाद भी किया। प्रभात फेरी में गुरुद्वारा के ग्रंथी भाई हरिंदर सिंह ने कीर्तन गायन किया। अंत में सुबह 7 बजे प्रभात फेरी कदमा गुरुद्वारा पहुंच कर समाप्त हुई। ग्रंथी ने पांच दिनों से आयोजित प्रभात फेरी की सफलता और सरबत के भले के लिए अरदास की। इसे सफल बनाने में प्रधान बलदेव सिंह, बीबी राजपाल कौर, अमरजीत सिंह, सरबजीत सिंह किट्टू पाजी, अधिवक्ता मंजीत सिंह, देवेंद्र सिंह वालिया, बीबी गुरप्रीत कौर सदाना, सतपाल कौर, पुनीत वालिया, रिंकी कौर समेत अन्य का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
Related posts
-
एनडीए गठबंधन में शामिल आजसू प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने लोगो से किया जनसंपर्क, बूथ प्रभारी और चूल्हा प्रमुख से करते रहे संवाद
जमशेदपुर : रोजाना की तरह मंगलवार भी एनडीए गठबंधन में शामिल आजसू प्रत्याशी सह पूर्व... -
टाटा स्टील यूआईएसएल की टीम “क्रांति” ने श्रीलंका में आयोजित आईसीक्यूसीसी 2024 में जीता स्वर्ण पदक जीता
जमशेदपुर : टाटा स्टील यूआईएसएल की टीम क्रांति ने श्रीलंका में आयोजित इंटरनेशनल कन्वेंशन ऑन... -
सैमसंग इनोवेशन कैम्पस ने 3500 युवाओं को किया तकनीकी कौशल में प्रशिक्षित
जमशेदपुर : सैमसंग इंडिया ने अपने सैमसंग इनोवेशन कैम्पस (एसआईसी) प्रोग्राम के तहत वर्ष 2024...