बोकारो:- सेक्टर- 12 थाना के बारी कॉपरेटिव से लगातार कई’ दिनों से ये सूचना मिल रही थी कि बारी कॉपरेटिव के आसपास किराये के घरों में रहकर कुछ बाहरी लोगों के द्वारा साईबर अपराध जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। प्रेस वार्ता कर सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार ने बताया कि थाना प्रभारी के द्वारा उस गुप्त सूचना का अपने स्तर से सत्यापन किया गया तो पाया कि बारी कॉपरेटिव के प्लॉट नं0 119 एवं मनमोहन कॉपरेटिव के प्लॉट नं0- 647 में उस तरह के कुछ संदिग्ध लड़कों को देखा गया है। इस सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए 14 जनवरी2024 को थाना प्रभारी द्वारा के द्वारा एक छामापारी टीम का गठन कर दोनों प्लॉट स्थित मकानों में छापेमारी किया गया तो बारी कॉपरेटिव प्लॉट नं0- 119 से कुल 05 व्यक्ति तथा मनमोहन कॉपरेटिव कॉलोनी स्थित प्लॉट नं0- 647 से कुल 11 व्यक्तियों को त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया। इनलोगों आपराधियों के पास से 8 हजार के नकली नोट के साथ साथ साईबर अपराध से संबंधित कई दस्तावेज, मोबाईल फोन, स्पेयर सिम कार्ड, विनर लेटर, पोस्टल बारकोड, पम्पलेट, ऑफर लेटर, कस्टमर डिटेल्स के करीब पांच सौ पेज इत्यादि कई समान को बरामद किया गया है। पुछताछ में इन सभी के द्वारा बताया गया कि ये लोग प्रधानमंत्री मुद्रा लोन दिलाने के नाम पर फेसबुक एवं इस्टाग्राम में अपना ऐड/पोस्ट करते हैं तथा जो लोग इस प्रलोभन में आ जाते हैं, उनसे प्रोसेसिंग फिस के नाम पर मोटा रकम की ठगी करते हैं। साथ ही साथ ऑनलाईन खरीददारी करने वाले लोगों का डाटा प्राप्त कर ये लोग उन्हें लॉटरी जीतने का झाँसा देते हुए उनके पते पर कुरियर के माध्यम से विनर लेटर एवं कूपन भेजते हैं, जिसमें अंकित हेल्पलाइन नंबर एवं कूपन में स्क्रैच करने पर बार कोड अंकित मिलता है है। तब कस्टमर हेल्पलाईन नं0 पर संपर्क करते हैं, जो इनके पास लग जाता है, तथा ईनाम के राशि/वाहन के मुताबिक उनसे प्रोसेसिंग फीस और जीएसटी के नाम पर मोटी रकम ठग लिया जाता है। इनसभी पकड़ाये 16 लोगों के द्वारा बताया गया है कि हमारा सरगना सुमित नाम का व्यक्ति है, जो बिहार पटना में निवास करता है, उन्हीं के दिशा-निर्देश में हमलोग सारा काम करते हैं। इन लोगों का नेटवर्क बिहार से भी जुड़ा हुआ है। गिरफ्तार व्यक्तियों का नाम चंदन कुमार, विक्रम कुमार, निवास कुमार, संदीप कुमार, विशाल कुमार, संजय कुमार, कन्हैया कुमार, रंजीत कुमार, प्रवीण कुमार, जितेंद्र कुमार, ओम प्रकाश कुमार पांडे, राजेश भारती, संजीव कुमार, दिलखुश कुमार, पीयूष पाराशर, जितेंद्र कुमार सभी लोग बिहार के नालंदा, नवादा, शेखपुरा, जमुई और लखीसराय जिले के निवासी है सेक्टर 12 थाना प्रभारी दुलड़ चोड़े की अगुवाई में टीम गठित कर छापेमारी दल ने एक साथ सभी ठिकानों में एक साथ छापामारी कर 16 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया ।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...