कतरास: राइट टू फाइट ताइक्वांडो अकैडमी ईस्ट बसुरिया ओपी प्रभारी उपेंद्र कुमार के द्वारा सम्मानित किया गया सम्मानित होने वाले खिलाड़ी स्वर्ण पदक विजेता कशिश कुमारी आस्था कुमारी रजत पदक विजेता सना परवीन अमृता कुमारी प्रभा दत्ता कांस्य पदक विजेता चंदना दत्ता सर्जिता सरकार सोनम विश्वकर्मा संस्कृति कुमारी एवं देहरादून में विजेता पदक खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया जिसमें स्वर्ण पदक विजेता अनुज कुमार विकास कुमार कांस्य पदक विजेता ऋषभ कुमार शामिल है ओपी प्रभारी उपेंद्र कुमार ने सभी विजेताओं को मेडल एवं मिठाई खिलाकर सम्मानित किया, साथ ही खेल के आयोजनकर्ताओं की ओर से ओपी प्रभारी उपेंद्र कुमार को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
ओपी प्रभारी उपेन्द्र कुमार ने सभी खिलाड़ियों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। किसी कारणवश कोई खिलाड़ी खेल से दूर ना हो इसकी जानकारी हमें जरूर दे मैं उसे हर संभव मदद करूंगा मौके पर समर्पण एक नेक पहल के संस्थापक दिपेश चौहान, धीरज सिंह, अमन कुमार, अजय दत्ता, सिजॉय सरकार, रेहान अंसारी, पंकज सिंह, सौरभ चौहान एवं थाना के सभी सदस्यगण अन्य मौजूद थे।