संजय सागर
बड़कागांव: बड़कागांव प्रखंड के गोंदलपुरा पंचायत के ग्राम हाहे, रुदी में बीते देर रात जंगली हाथियों जमकर उत्पाद मचाया। इस दौरान हाथियों ने कई ग्रामीणों के घर को तोड़ डालें साथ ही साथ फसलों को भी और रौंद डाला। जिससे स्थानीय लोगों के समझ आर्थिक संकट उत्पन्न हो गई है। जिसकी जानकारी मिलते ही आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह बड़कागांव विधानसभा प्रत्याशी रौशन लाल चौधरी ने मौके पर पहुंचकर गोंदलपूरा, हाहे रूदी सहित अन्य गांव में जाकर पीड़ित परिवारों से मिलकर उन्हें ढाढस बंधाया और उनके लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। मौके पर आजसू नेता रौशन लाल चौधरी ने सरकार से मांग करते हुए कहा है कि जल्द से जल्द सभी पीड़ित परिवारों को उनका क्षतिपूर्ति और मुआवजा दिया जाए। साथ ही साथ जंगली क्षेत्र होने के वजह से सभी ग्रामीणों का पक्का मकान की व्यवस्था जल्द से जल्द सरकार उपलब्ध कराए ताकि भविष्य में भी ऐसी स्थिति से निपटा जा सके साथ ही वन विभाग और सरकार जिनके घर टूट गए हैं उन्हें रहने का व्यवस्था तुरंत करे। मौके पर मुख्य रूप से आजसू पार्टी के केंद्रीय सदस्य राजा खान, प्रखंड अध्यक्ष गौतम कुमार वर्मा, वरिष्ठ आजसू नेता उपेंद्र प्रसाद सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।