जमशेदपुर : अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद् जमशेदपुर द्वारा मंगलवार बारीडीह स्थित रिक्रिएशन क्लब में थल सेना दिवस समारोह मनाया गया। इस अवसर पर तीनों सेना से सेवानिवृत सैनिक साथियों ने देश की सुरक्षा में डटे सैनिकों के योगदान को याद करते हुए उपस्थित थल सैनिकों को अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित भी किया। वहीं संगठन के जिलाध्यक्ष विनय यादव ने कहा कि नागरिक परिवेश में सैनिकों का सम्मान होते देखना वाकई मे बहुत ही गौरवमई पल है। इस दौरान सभी पुर्व सैनिकों ने सेना से जुड़े अपने अनुभव भी साझा किये। साथ ही संगठन के महामंत्री जितेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष दीपक शर्मा, अध्यक्ष विनय यादव के अलावा आर्मी से सेवानिवृत्त सैनिक साथियों एवं प्रतिनिधि द्वारा केक कटिंग भी किया गया। सर्वप्रथम मां भारती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसके बाद सभी ने रंगारंग कार्यक्रम और देशभक्ति गीतों पर झूमते हुए सेना दिवस का जश्न भी मनाया। वहीं नन्हें बच्चों द्वारा देशभक्ति गीतों पर अद्भुत नृत्य एवं नाटक प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री जितेंद्र सिंह द्वारा किया गया।जिसमें थल सेना से सेवानिवृत्त साथियों ने कहा कि सिविल समाज में सैनिकों का सम्मान एक बेहद गौरवमई एहसास है। वहीं कार्यक्रम में सभी ने भोजन का आनंद भी उठाया।मौके पर सैन्य मातृशक्ति से मंजुला, कंचन, सविंदर, रिंकी,
वंदना, रूबी, पूनम, अनुपमा, वीना, भावना, संगीता, पूर्व सैनिक सुखविंदर सिंह, अवधेश कुमार, एसके सिंह, धीरज सिंह, हरिशंकर पांडे, जसवीर सिंह, मनजीत सिंह, बिरजू कुमार, कुंदन सिंह, केएम सिंह पुरी, शैलेश कुमार सिंह, मनोज, आरपी सिंह, अनुपम, राजीव सिंह, विजय कुमार, एसबी सिंह, विनेश प्रसाद, आमोद कुमार, दलबीर सिंह, सत्यप्रकाश, रजनीश, कैप्टन डीएन सिंह, पंकज शर्मा, उमेश शर्मा, पवन, किशोर समेत अन्य मौजूद थे।