पाकुड़ संवाददाता
पाकुड़: बुधवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मारपीट कांड मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल।मुफस्सिल थाना कांड संख्या 242/23 को दिनांक 13.11.2023 धारा 341, 323, 307, 325, 504, 506, 34 भा०द०वी० कांड दर्ज किया गया था। जिसका प्राथमिक नामजद अभियुक्त लोखू शेख उर्फ अब्दुल रहमान पिता नोजफुल शेख साकिन किस्मत लखनपुर थाना पाकुड़ मुफ्फसिल जिला पाकुड़ को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। इसकी जानकारी मुफस्सिल थाना प्रभारी अमर कुमार मिज़ ने दी जानकारी।