बड़कागांव के विश्रामपुर में निकाली गई शोभायात्रा
संजय सागर
बड़कागांव : बड़कागांव प्रखंड के विश्रामपुर, पिपरा डीह, नयाटांड़ में अयोध्या राम मंदिर को लेकर जागरूकता अभियान एवं सभा यात्रा निकाली गई. इसका नेतृत्व भाजपा किसान मोर्चा रामगढ़
जिला प्रभारी राजू साव ने किया. मौके पर राजू सा ने कहा कि आज पूरे देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मैया सीता और प्रभु श्री राम का जय जयकार गूंज रहा है. हम सब देशवासी मोदी जी को कोटि-कोटि स्वागत अभिनंदन करते हैं और भक्तों ने बताया कि जो अबकी बार का नारा देशवासियों के द्वारा 500 पार का है. वह तो पूरा होगा ही लेकिन हम सभी देशवासी और हजारीबाग जिला के माताऐ बहने और युवा पीढ़ी के साथी सभी भारतीय जनता पार्टी के लिए समर्पित है. चाहे मोदी जी के हाथों को मजबूत करने के लिये जितनी कोशिश करनी पड़े करेंगे. भाजपा किसान मोर्चा रामगढ़ जिला प्रभारी ने बताया कि 2024 के चुनाव में विपक्ष को पूरे देश से जनता ने सफाई करने का फैसला लिया है. और साथ ही साथ झारखंड के वर्तमान गठबंधन की सरकार को भी सफाई करने में जनता यहम भूमिका निभाने का फैसला लिया है. मौके पर अधिक संख्या में महिला पुरुष भाग लिया.