कतरास: पारदर्शी व्यवस्था तथा क्रमवार गाड़ी आवंटन की माँग कर रहे निहत्थे गरीब मजदूरों पर दबंग अपराधियों ने लाठी डंडा से हमला करने को लेकर सर्वत्र गरीब मज़दूरों ने निंदा किया. एवं हमले के विरोध में मजदूरों ने 24/01/23 से मुदीडीह डंप—12 नंबर का अनिश्चितकालीन चक्का जाम करने की घोषणा किया मज़दूरों ने एक स्वर में कहा जबतक दबंग अपराधियों पर कार्रवाई नहीं होगी तब तक अनिश्चित्कालीन चक्का जाम रहेगा, सिजुआ 10 नंबर मोड़ से सुरेश पासवान, कमला देवी, रीना देवी, लक्ष्मी देवी, पूजा देवी, सोना देवी, रीता देवी, सोनी देवी, नीतू देवी, आशा देवी, कलावती देवी, असंगठित मजदूर अनीता देवी, रजनी देवी, कौशल्या देवी, बिंदु देवी, सुरजनी देवी, रीता देवी आदि मजदूरों ने न्यू साईडींग 6/10 से कृष्ण भुईया, छोटू चौहान, प्रमोद भुईया, बद्री भुईया, राजेश भुईया, रीता देवी, यशोदा देवी आदि मजदूरों जोगता फायर एरिया में कृष्णा राम, लालबहादुर पासवान, पप्पू भुईया, राजू तुरी, धर्मा तुरी, साजो कुरैशी, गुड़िया खातून, चांदनी परवीन, सरस्वती देवी, राधा देवी, कर्मी देवी, लक्ष्मी देवी, आशा देवी आदि मजदूरों ने श्याम बाजर में बसंत दास, क्रांति दास, प्रताप चौहान, शंकर तुरी, चंदन रजवार, रवि तुरी, पुराना श्यामबाजार से किरण देवी, सोनिया देवी, संजीदा खातून, अनरवा देवी, सोनी देवी, शंकर भुईया आदि मजदूरों ने एक स्वर में मे हमले की निंदा करते हुए हमले को कायराना हरकत बताते हुए आर पार की लड़ाई की घोषणा की. जोगता 15 नंबर में शंभू तुरी, सोनू रविदास, प्रदीप दास, प्रमिला देवी, छोटू दास, कारू दास, संजय तुरी आदि मजदूर उपस्थित थे.
Related posts
-
जहां-जहां शिव के आंसू गिरे वहां रुद्राक्ष वृक्ष उत्पन्न हुए – कथावाचक
मानगो वसुन्धरा एस्टेट में शिव महापुराण कथा का पहला दिन जमशेदपुर : मानगो एनएच... -
डालसा की मोबाइल वैन पहुंची पटमदा, चलाया कानूनी जागरूकता अभियान
जमशेदपुर : जिला विधिक सेवा प्राधिकार न्याय सदन सिविल कोर्ट जमशेदपुर के निर्देश पर मोबाईल... -
पुराना कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं ने बैठक कर की चर्चा
जमशेदपुर : पुराना कोर्ट परिसर में गुरुवार एक बैठक संपन्न हुई। जिसमें सर्वप्रथम सभी अधिवक्ताओं...