गोमो: पूर्वी टुंडी में 18 जनवरी 2024 को लटानी में जदयू नेता गुड्डू सिंह के नेतृत्व में जनसंपर्क अभियान चलाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह उपस्थित हुए। इस दौरान आगामी 3 फरवरी को रामगढ़ में आयोजित “जोहार नितीश महारैली” को सफल बनाने हेतु जनसंपर्क किया गया। लोगों से अधिक से अधिक संख्या में रैली में शामिल होने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपील की। जनसंपर्क के दौरान दीप नारायण सिंह ने कहा कि लम्बे अरसे के बाद जदयू पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का आगमन झारखंड के रामगढ़ में 3 फरवरी को होने जा रहा है। वे “जोहार नीतीश महारैली” को संबोधित करेंगे। हम आप सबों से अपील करते हैं कि 3 फरवरी को “जोहार नीतीश महारैली” में शामिल हो कर ऐतिहासिक बनाने का काम करें। इस अवसर पर जदयू नेता अशोक कुमार दास, दुलाल दा, सुबल दास, जितन कुमार दास, मिथुन दत्ता, राघव मुर्मू, शंभू रजक, प्रिंस अंसारी ,पंकज कुमार, प्रिंस सिंह, सुभाष सिंह, आदि उपस्थिति रहे। इधर महिला प्रकोष्ठ ने जदयू महिला प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव बिन्दु देवी के नेतृत्व में बाघमारा, हरिहरपुर, दामोदरपुर,भेलवाटांड आदि जगहों पर जनसंपर्क किया और जोहार नीतीश महारैली को सफल बनाने की अपील की।
Related posts
-
डीसी ने की श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग की समीक्षा”
कहा जिला के प्रशिक्षित युवाओं को जिला में ही रोजगार दिलाने का करें प्रयास ... -
डीसी की अध्यक्षता में हुई आपूर्ति एवं सहकारिता विभाग की समीक्षात्मक बैठक
बीएसओ पोटका एवं गुड़ांबादा को किया गया शो-कॉज – 31 दिसंबर तक 6 और... -
साकची अग्रसेन भवन में शाकंभरी माता का 11 वां वार्षिक महोत्सव 13 जनवरी को
जमशेदपुर : श्री शाकंभरी माता का 11 वां वार्षिक महोत्सव सह मंगलपाठ का भव्य आयोजन...