लखनऊ. रेल यात्री से मारपीट करने वाले टीटीई को पर रेलवे प्रशासन ने कार्रवाई की है. पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद टीटीई को तुरंत सस्सपेंड कर दिया गया. बता दें कि सोशल मीडिया पर लोग इसके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे.
झारखंड : आठ आईएएस का तबादला, राजीव अरुण एक्का को मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव का प्रभार
दरअसल सोशल मीडिया पर बरौनी से लखनऊ आ रही ट्रेन नंबर 12503 में रेल यात्री को पीटने का वीडियो में वायरल हो गया. यह वीडियो गोंडा से बाराबंकी के बीच एस-6 में टिकट चेकिंग करते हुए डिप्टी सीटीआई प्रकाश का था. यात्री की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ के निर्देश पर सक्षम प्राधिकारी ने संबंधित चेकिंग स्टाफ को उसके दुर्व्यवहार के लिए तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए घटना के विभागीय जाचं के आदेश दिए हैं.
रेलवे के मुताबिक यह घटना गोंडा और बाराबंकी के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 15203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस में 18 जनवरी 2024 का है. चेकिंग स्टाफ का नाम डिप्टी सीटीआई प्रकाश मुख्यालय लखनऊ जंक्शन बताया गया है.