जमशेदपुर : जिले में आगामी लोकसभा निर्वाचन को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण रूप से कराने के लिए शुक्रवार बैठक-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम बिस्टुपुर स्थित माईकल जॉन ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी मनीष कुमार और एसएसपी किशोर कौशल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को क्रिटिकल और नन क्रिटिकल बूथ को चिन्हित करने, मतदान केन्द्रों में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का भौतिक सत्यापन, शैडो क्षेत्र को चिन्हित करने आदि से संबंधित दिशा निर्देश दिया गया। इस दौरान एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों का निर्वाचन प्रक्रिया में अत्यंत महत्वपूर्ण पद है। साथ ही सेक्टर अधिकारियों से यह अपेक्षा की जाती है कि उन्हें मतदान केन्द्र तक पहुंच मार्ग, मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन, चुनावी प्रबंधन, आदर्श आचरण संहिता कानून व्यवस्था का ज्ञान रहे। उन्होंने सेक्टर ऑफिसर को अपने सेक्टर के अधीन समस्त मतदान केन्द्रों में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराने के संबंध में निर्देश भी दिए। वहीं समस्त सेक्टर अधिकारियों को वेल्नेरेविबलिटी मैपिंग, कमजोर मतदाताओं के बसाहट, मोहल्लों का चिन्हांकन करना के अलावा अन्य किसी भी तरह के कार्य जिसके कारण निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया को ठेस पहुंचाया जा सकता है। वैसे क्षेत्रों को चिन्हित करने का निर्देश भी दिया।वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी मनीष कुमार ने पारदर्शी और सुव्यवस्थित मतदान प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए सेक्टर पदाधिकारी और सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को निर्देशित किया। मतदान केन्द्र के पहुंच मार्ग का भौतिक सत्यापन मतदान केन्द्रों में सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएं/ भवन की स्थिति, पर्याप्त फर्नीचर, पेयजल, बिजली, शौचालय, छाया, रैम्प की जानकारी देने के लिए सभी सेक्टर अधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण करने का निर्देश भी दिया। सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को वल्नरेबिलिटी मैपिंग एवं क्रिटिकल मतदान केन्द्रों का चिन्हांकन ससमय करने की अपेक्षा है। साथ ही स्थल भ्रमण कर मतदान केन्द्रों तक पहुंचने के लिए उचित वाहन, मतदान केन्द्रों के बीच पहुंचने का छोटा रास्ता, पहुंचने में लगा समय, मतदान केन्द्रों के बीच की वास्तविक दूरी, मतदान केन्द्रों तक पहुंचने के वैकल्पिक मार्ग, मतदान केन्द्रों पर मोबाइल कनेक्टिविटी, कम्युनिकेशन प्लान आदि के बारे में रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश भी दिया गया।
Related posts
-
जहां-जहां शिव के आंसू गिरे वहां रुद्राक्ष वृक्ष उत्पन्न हुए – कथावाचक
मानगो वसुन्धरा एस्टेट में शिव महापुराण कथा का पहला दिन जमशेदपुर : मानगो एनएच... -
डालसा की मोबाइल वैन पहुंची पटमदा, चलाया कानूनी जागरूकता अभियान
जमशेदपुर : जिला विधिक सेवा प्राधिकार न्याय सदन सिविल कोर्ट जमशेदपुर के निर्देश पर मोबाईल... -
पुराना कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं ने बैठक कर की चर्चा
जमशेदपुर : पुराना कोर्ट परिसर में गुरुवार एक बैठक संपन्न हुई। जिसमें सर्वप्रथम सभी अधिवक्ताओं...