जमशेदपुर : अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर के बैनर तले शनिवार को मंदिरों की साफ- सफाई के साथ प्रभु श्रीराम के आगमन की तयारी जोर शोर से चल रही है। इस दौरान सबसे पहले बागबेड़ा मंडल द्वारा बागबेड़ा रोड नंबर 4 स्थित माई दरबार दुर्गा माता मंदिर एवं श्री श्री शिव-हनुमान मंदिर प्रांगण में स्वच्छता अभियान के साथ राम लला के आगमन की शुरुआत की गई। जिसके बाद टेल्को स्थित राम मंदिर की सफाई में सभी पूर्व सैनिकों ने अपना योगदान दिया। बताते चलें कि आगामी 22 जनवरी को अवधपुरी में प्रभु श्रीराम की निर्मित भव्य एवं दिव्य मंदिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 14 जनवरी से 21 जनवरी तक देश के सभी देवालयों, मठ-मंदिरों की साफ-सफाई के आह्वान को आत्मसात करते हुए आज सुबह मंदिरों में संगठन द्वारा स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई किया गया। जिससे स्वयं को पुण्य का भागी भी बनाया। अभियान के क्रम में महामंत्री हवलदार जितेंद्र सिंह और अध्यक्ष विनय यादव के नेतृत्व में 30 पूर्व सैनिक इस नेक कार्य के लिए उपस्थित रहे। साथ ही उन्होंने लौहनगरी जमशेदपुर के सभी भक्तजनों से 22 जनवरी को अपने-अपने घरों में दीप प्रज्वलित कर श्रीराम के स्वागत करने का आवाह्न करते हुए कहा कि यह अत्यंत हर्ष और गर्व का विषय है कि श्री अयोध्या धाम में नवनिर्मित भव्य एवं दिव्य राम मंदिर निर्माण में प्रभु श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा की शुभ घड़ी अब आने वाली है। उस दिन होने वाले भव्य प्राण प्रतिष्ठा के लिए भारत ही नही बल्कि सम्पूर्ण विश्व व्याकुल है। आयोजन के इस हर्षित एवं पुनीत बेला में शामिल होकर पुण्य के भागी बनने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ है। मौके पर मनोज सिंह, दीपक शर्मा, राजेश कुमार, जयप्रकाश, संजय सिंह, शैलेश सिंह, राजीव कुमार, वरुण कुमार, अवधेश कुमार, कुंदन सिंह, कमल कुमार सिंह, निर्मल कुमार, सतेंद्र सिंह, बिरजू कुमार, कुमुद रंजन, अजय तिवारी, राजेश, एलबी सिंह, योगेश, हरी सांडिल, गौतम लाल, एसके सिंह, राकेश पांडेय, दयानंद समेत अन्य मौजूद थे।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...