अयोध्या में प्रभु श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन है शुभ लगन

 

वैवाहिक कार्यक्रम, गृह प्रवेश समेत नए वाहनों की होगी खरीदारी

जमशेदपुर : आगामी 22 जनवरी सोमवार को अयोध्या में प्रभु श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन बहुत ही शुभ लगन है। इस दिन वैवाहिक कार्यक्रम, गृह प्रवेश, नए वाहनों की खरीदारी समेत अन्य शुभ काम भी होंगे। इसी क्रम में लौहनगरी जमशेदपुर से रविवार की संध्या एक बारात पटना के लिए प्रस्थान करेगी। जिसके बाद सोमवार को श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ मुहूर्त पर शहर के कदमा फार्म एरिया निवासी मनीष कुमार और पटना की रहने वाली आंचल कुमारी वैवाहिक सूत्र में बंधेंगे। पेशे से दोनों गया मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर है। वहीं विवाह समारोह को लेकर दोनों ही परिवारों में खुशी का माहौल है। साथ ही 18 जनवरी से ही वैवाहिक कार्यक्रमों का शुभारंभ भी हो चुका है। जिसके तहत शनिवार कदमा मेन रोड स्थित रंकिनी मंदिर में रस्म के मुताबिक दूल्हे के परिजनों ने पूजा अर्चना भी की। इस दौरान परिवार के सदस्यों ने कमिटी के साथ मिलकर मंदिर परिसर की साफ-सफाई कर पुन्य के भागी भी बने।

Related posts