बिनय सिन्हा
टंडवा : मेरी चौखट पे चल के आज, चारों धाम आएं हैं, बजाओ ढोल स्वागत में मेरे घर राम आये है। प्रभु राम की भक्ति में लिखे गीत के बोल से टंडवा के मंदिर गुंजायमान हो उठा है। अयोध्या में राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर रामभक्तो का उत्साह हर आंगन में जबरजस्त देखने को मिल रहा है। विधायक किसुन कुमार दास ने सूर्य मंदिर समेत कई मंदिरों में साफ सफाई अभियान चलाया। वहीं विहिप के तत्वावधान में रविवार को शहर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी। जिसमें विधायक भी शामिल थे। वहीं 22 जनवरी को प्रखंड के हर मंदिरों में अखंड संकीर्तन और शोभा यात्रा निकाली जायेगी। एक शिक्षिका रंजीता सहाय का कहना है कि प्रभु श्री राम पांच सौ साल बाद बनवास काटने के बाद घर लौट रहे हैं तो खुशियों के दीपक जलाने का सौभाग्य मिला है तो उसे छोड़ नहीं सकते। सुत्रों के अनुसार जिस प्रकार पिछले दीवाली में पटाखे छोड़े गये घरों को सजाया गया उसी प्रकार घी के दिये सोमवार को हर आंगन में जलाये जायेंगे । इधर प्राण-प्रतिष्ठा के दिन त्योहार की तरह मनाने को लेकर बाजारों में रौनक है । भगवा पताका और पटाखें की विशेष मांग हैं । डिमांड इतनी हैं कि इसे पुरा करना दुकानदारों के लिए चुनौती बनी हुई है । 22 जनवरी को होने वाली रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा पर पुरे टंडवा प्रखंड में प्रभु श्रीराम की पताकाएं घर घर लहराएंगी। मंदिरों, हिन्दूवादी संगठन, सनातन प्रेमी अपने कार्यालय और आसपास भगवा झंडे लगाएंगे। बाजारों को रंग बिरंगे लाइट और पताकाओं से सजाया गया है । विहिप के नेता नकूल और जीत गुप्ता ने बताया कि दीप जलाकर लोग अपने अराध्य श्रीराम का स्वागत करेंगे। ऐसे में बाजार में भगवा झंडे, श्रीराम के पताका और श्रीराम लिखे स्वागत पट जोरों पर बाकी है । इधर व्यवसायिक संघ के अध्यक्ष विकास गुप्ता ने मांस मछली के दूकानदारो को दूकान न खोलने की अपील की है।