बाघमारा: आज 21/01/2024 बाघमारा जन शक्ति दल के अध्यक्ष सुरज महतो ने जनसंपर्क अभियान के 35-वें दीन कंचनपुर पंचायत मे जनसम्पर्क कर रहे है कंचनपुर के लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है. सभी लोगों को अब यह विश्वास हो रहा है कि बाघमारा में जो विकास की गति रुक गई थी. अब वह सुरज महतो के नेतृत्व में पूरा होगा. लोगों से जनसंपर्क कर उनकी जन समस्याओं से अवगत हो रहे है. सुरज महतो के जनसंपर्क से बाघमारा विधानसभा में परिवर्तन की लहर को लेकर चर्चा जोरों पर है. हर एक परिवार एक मुट्ठी अन्न देकर जन शक्ति दल के प्रति अपना आस्था व्यक्त कर रहे है. लोगों के इस भीड़ से लग रहा है. बाघमारा में परिवर्तन होगा जन शक्ति दल के अध्यक्ष श्री सुरज महतो को कंचनपुर पंचायत के हर घर से आशीर्वाद एवं प्यार मिल रहा है.
जनसंपर्क अभियान के 35-वें दिन बाघमारा विधानसभा प्रत्याशी एवं जन शक्ति दल के अध्यक्ष सुरज महतो ने बाघमारा विधानसभा के कंचनपुर पंचायत में जन संपर्क अभियान प्रारंभ करते हुए
