चौक चौराहे-गली मोहल्ला की सजावट जोरों पर, विधायक अंबा प्रसाद द्वारा क्षेत्र में उपलब्ध कराया जा रहा है साजो सज्जा के सामान‌ विधायक अंबा प्रसाद द्वारा पूरे बड़कागांव विधानसभा में 22 जनवरी को भव्य दीपोत्सव मनाने की तैयारी

पार्टी कार्यकर्ताओं और क्षेत्र के युवाओं द्वारा बढ़ चढ़कर इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया जा रहा है

बड़कागांव: बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद के द्वारा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य उत्सव मनाने की तैयारी की जा रही है। विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में दीपोत्सव की तैयारी की जा रही है व क्षेत्र के कई हिस्सों भगवा झंडा कार्यकर्ताओं के द्वारा लगवाने का कार्य किया जा रहा है। पार्टी कार्यकर्ताओं और क्षेत्र के युवाओं द्वारा बढ़ चढ़कर इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया जा रहा है वहीं विधायक ने कहा है कि संगठन के माध्यम से कार्यकर्ताओं द्वारा हर पंचायत में दिया, बाती,झंडा,तेल माचिस इत्यादि साजो सज्जा का सामान उपलब्ध कराने का लक्ष्य लिया गया है।

इसी कड़ी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक अंबा प्रसाद द्वारा उपलब्ध कराए गए दीप को बड़कागांव डेली मार्केट, महटिकरा, लंगातू, चंदनपुर, नटराज नगर, केरीगढ़ा, हजारीबाग रोड, तेलियातरी, हुरलुंगबागी, ठेला हाट बाजार, बड़कागांव रामजानकी मंदिर ,लोहार मुहल्ला, बड़कागाँव मेन चौक, नटराज नगर, चंदनपुर, महटिकरा, डेली मार्केट आदि जगहों में दिया, बाती, तेल व माचिस के पैकेट को विभिन्न लोगों के बीच उपलब्ध कराया गया। वही पतरातू के पंच मंदिर में विधायक अंबा प्रसाद द्वारा श्री राम परिवार की मूर्ति भेंट करने के बाद प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जोरों से चल रही है।

माननीय विधायक अंबा प्रसाद के द्वारा नापो खुर्द पंचायत में सभी राम भक्तों के घरों में दीपक प्रज्वलित को लेकर दीपक, तेल, बती, माचिस का पैकेट भेजा गया।


वहीं प्रखंड अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में दीप भिजवाने का कार्य किया गया।

इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे, विधायक प्रतिनिधि सुरेश महतो, युवा प्रखंड अध्यक्ष आनंद मेहता, उपाध्यक्ष पप्पू प्रसाद, पंचायत अध्यक्ष गौतम कुशवाहा, सतीश दास, त्रिलोकी साव, बबलू कुमार, सुरेश चौधरी, पदुम साव, लालू यादव, रोहित सिंह, गौतम वर्मा, पवन कुमार, रंजित पंडित, नरेंद्र कुमार, रोहन कुमार, अजय विश्वकर्मा, ऋषभ जयसवाल, विनय जयसवाल, सरोज कुमार, प्रमोद कुमार सोनी तथा अन्य लोगों के द्वारा गली मोहल्ले में सामग्री प्रदान करने का कार्य किया जा रहा है।

Related posts