जिले के सभी बूथों पर किया गया मतदाता सूची के अंतिम प्रकाश

मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए चलाया गया #lamReady To Vote हैसटैग के साथ अभियान।

 

पाकुड़: फोटोयुक्त मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के लिए मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन सोमवार को जिले में कर दिया गया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकरी सह उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने राज+2 विद्यालय में स्थित बूथ संख्या 401 व 402 का निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन पदाधिकरी सह उपायुक्त ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों में मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकरी सह उपायुक्त ने बताया कि मतदाता सूची के प्रकाशन में हर संभव कोशिश की गई है कि मतदाता सूची पूरी तरह से त्रुटि रहित रहे। उन्होंने जिले के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में जरूर जांच लें। किसी भी कारण अगर कोई त्रुटि हुई हो तो वे अविलंब अपने बीएलओ अथवा संबंधित निर्वाचन निबंधन कार्यालय को सूचित करें। जिला निर्वाचन पदाधिकरी सह उपायुक्त ने बताया कि मतदाता सूची को मतदान केन्द्र में अथवा https://ceojh.jharkhand.gov.in की वेबसाइट में जाकर चेक कर सकते है। मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद मतदाताओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से जिले भर में पूर्वाह्न 11 बजे से 12 बजे तक सोशल मीडिया पर #lamReady To Vote हैसटैग के साथ अभियान चलाया गया।

Related posts