गोमो : दिनांक 23 जनवरी 2024 को भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी तोपचांची लोकल कमिटी द्वारा स्वतंत्रता संग्राम के अद्वितीय सेनानी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के 127वीं जयंती के अवसर पर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जंक्शन गोमो के एक और दो नंबर प्लेटफार्म के बीच अवस्थित नेताजी सुभाष बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को लाल सलाम के नारा बीच अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर सीपीआईएम धनबाद जिला कमिटी सदस्य डॉ. मनेन्द्र सिंह एवं किसान सभा के संयुक्त सचिव परशुराम महतो ने स्वतंत्रता संग्राम में नेताजी के ऐतिहासिक योगदान पर प्रकाश डाल कर कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की अदभुत नेतृत्व क्षमता एवं क्रांतिकारी तेवर के कारण उनके एक आहवान पर हजारों लोग स्वतंत्रता संग्राम में कूद पड़ते थे। उन्होंने आजाद हिन्द फौज की स्थापना की ओर स्वतंत्रता संग्राम को एक नया आयाम दिया कृतक्ष राष्ट्र उनका सदैव ऋणी रहेगा। इस कार्यक्रम में डॉ. मनेन्द्र सिंह, परशुराम महतो, धरपति डोम, धनंजय रजक, वसंत गोस्वामी, श्याम सुन्दर कुम्हार, सोहन कुम्हार, रामा कुंडा पंचायत की पुर्व मुखिया कुंती देवी, जनवादी महिला समिति नेत्री लता देवी, खुलो देवी, आदि लोग शामिल थे।
Related posts
-
सरयू राय का सवाल तुष्टिकरण को ध्रुवीकरण से काउंटर करना कैसे गलत हो सकता है?
बहुसंख्यक एकजुट होकर करें मतदान – सरयू राय बोले अगर आजादनगर में 75 बूथ... -
आजसू प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने किया तूफानी प्रचार, लोगों से की एनडीए के पक्ष में मतदान की अपील
जमशेदपुर : विधानसभा चुनाव में जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र से एनडीए गठबंधन में आजसू पार्टी के... -
सहिस की पत्नी और बेटे ने संभाली प्रचार प्रसार की कमान
लोगों से मिलकर ले रही जीत का आशीर्वाद, बोली अब होगा क्षेत्र का समुचित विकास...