मेरठ : परतापुर थाना क्षेत्र में हुई शबाना की हत्या उसके पति ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
बुलंदशहर के थाना अगौता क्षेत्र के गांव लाहगरा निवासी नाजिम करीब दो माह पूर्व पत्नी शबाना के साथ कुंडा गांव में किराए के मकान में रहने आया था। वह ई-रिक्शा चलाकर परिवार का गुजारा कर रहा था। इस बीच नाजिम का अलफिशा नाम की महिला से प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। बताया जाता है कि उसने अलफिशा से दूसरी शादी कर ली। दूसरी शादी की बात पता चलते ही शबाना की पति से अनबन रहने लगी। बाद में नाजिम दूसरी पत्नी को साथ ले आया। इसके बाद उसकी दोनों पत्नियों के बीच झगड़ा होने लगा।
पुलिस के अनुसार, अलफिशा के साथ मिलकर नाजिम ने शबाना को रास्ते से हटाने की साजिश रची और दो जनवरी को गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शताब्दी नगर में सेक्टर फोर सी स्थित नाले में शव को फेंक दिया। शबाना के परिजनों ने जब नाजिमा से उसके बारे में पूछा तो वह झगड़े के बाद घर छोड़कर जाने की बात कहता रहा। शबाना की बहन मुस्कान ने परतापुर पुलिस से शिकायत की। मुस्कान ने नाजिम पर हत्या करने का शक जताया। इसके बाद पुलिस ने नाजिम को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। मंगलवार को पुलिस ने नाले से शव बरामद कर लिया।
परतापुर थाना प्रभारी जयकरण सिंह ने बताया कि नाजिम ने अलफिशा के साथ मिलकर शबाना की हत्या करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने शव को नाले से बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद आरोपितों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने दोनों को जेल भेज दिया।