Md Mumtaz
खलारी: उत्क्रमित मध्य विद्यालय महावीर नगर ऊपर टोला के प्रांगण में नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती प्रधानाचार्य रंथु साहु के नेतृत्व में मनाया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की 23 जनवरी को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है नेताजी की जीवनी उनके क्रांतिकारी विचार और उनके कठोर त्याग और बलिदान युवाओं के लिए प्रेरणा दायक है उन्होंने देश की आजादी के लिए लगातार संघर्ष करते हुए लोगों को जगाने का भी काम किया। उनके ऊर्जावान नारे आज भी प्रासंगिक है तुम मुझे खून दो, मैं तुझे आजादी दूंगा। इनके अनमोल विचार-अगर जीवन में संघर्ष ना रहे, किसी भी भय का सामना न करना पड़े,तो जीवन का आधा स्वाद ही खत्म हो जाते हैं । वही विद्यालय के शिक्षकों ने भी बारी बारी से अपने विचारों को बच्चों के समक्ष रखा। इस जयंती के शुभ अवसर पर स्कूली बच्चों के बीच निबंध लेखन का आयोजन किया गया। जिसमें दिव्या कुमारी, खुशी कुमारी, सौरभ कुमार, सागर कुमार गुप्ता, अंकित केशरी, अर्चना कुमारी, सुजीत कुमार यादव, अमन प्रजापति, शुभम कुमार, नीरज मुंडा, सावन महतो, सीनू कुमार और रीता कुमारी का उत्कर्ष प्रदर्शन रहा। इस जयंती को सफल बनाने में विद्यालय के सहायक शिक्षक राजेश कुमार साहु अरुणा उरांव के साथ विद्यालय के बाल संसद मंत्रियों का सराहनीय योगदान रहा।