बड़कागांव: हजारीबाग सिरसी डामोडिह शिव मंदिर चौक, बड़का गांव, एवं दानवीर भामाशाह चौक डोकाटांड़ में लोकहित अधिकार पार्टी के बैनर तले जननायक स्व०कर्पूरी ठाकुर का 100वां जयंती दिवस जिला प्रभारी रामविलास साव की अध्यक्षता में मनाया गया। मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री कुंज बिहारी साहू ने कहा कि स्व० कर्पूरी ठाकुर एक गरीब परिवार में जन्मे शिक्षा कि ऐसी मिसाल जगाए और शिक्षक से मुख्यमंत्री तक के जीवन सफ़र में विहार राज्य के तमाम पिछड़ी ओबीसी दलित आदिवासी जातियों के मौलिक अधिकार दिलाने में सहायक हुए।
राष्ट्रीय तेली साहु महा संगठन के हजारीबाग जिला अध्यक्ष नंदलाल साहु ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जननायक स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर के जीवन काल में किया हुआ कर्मों का फल आज हमारे पिछड़ी, ओबीसी, दलित, अल्पसंख्यक, आदिवासी समाज के लोगों को मिल रहा है। ऐसे महापुरुष को आदर्श मान कर अपने जीवन में उतारने की जरूरत है। मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधान तुलसी साव ने कहा स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर जी इस राज्य ही नहीं इस देश का एक विचार विचार थे जिनके माध्यम से तमाम शोषित वंचित उपेक्षित दलित जनता का आवाज बन कर लोगों के हित में काम किया। उपस्थित लोगों में सुरेंद्र शाह, अजय कुमार साहू, मिथलेश साव, अशोक साव, हरी साहु, मथुरा साव, आरती कुमारी, पुनम कुमारी सहित दर्जनों महिला पुरुष सामिल हुए।