फर्जी निकासी कर रहे युवको के पास से एक बाइक बरामद किया गया जिसका नम्बर एच एच 01एए 3085 है पुलिस लिखा हुआ है
Md Mumtaz
खलारी: सीसीएल कर्मी के घर से चोरी हुई बैंक के चेक से पैसा निकालते दो युवकों को बैंक मैनेजर की सूझबूझ के कारण पकड़ा गया। यह मामला बुधवार को केनरा बैंक की चुरी शाखा में हुआ। जानकारी के अनुसार केडीएच कॉलोनी में रहने वाले सीसीएल कर्मी महज़ाद अंसारी की आवास में जुलाई महीने मे बकरीद के दिन उनके बंद आवास में चोरी हुई थी। चोर घर में रखें जेवरात समेत कई कागजात और चेक बुक चुरा लिया था। चोरी हुए चेक बुक मे एक चेक साइन किया हुआ था। घर में हुए इस चोरी की घटना की सूचना खलारी पुलिस को भी दी गई थी। चोरी की घटना के बाद महजाद अंसारी के खाते से 10 हज़ार करके दो बार चेक से ही बुढ़मू और ब्राम्बे शाखा से पैसे की निकासी हुई। जिसके बाद महज़ाद अंसारी के द्वारा इसकी सूचना स्थानीय शाखा प्रबंधक को दी गई और बताया गया कि उनके घर में चोरी हुई चेक बुक में उनका साइन किया हुआ था। जिसके बाद चुरी शाखा प्रबंधक सुनील कुमार के द्वारा फर्जी तरीके से साइन कर पैसा निकालना वाले लोगों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया और चेक बुक को लॉक कर दिया गया। बुधवार को केडीएच कॉलोनी के दो युवक सुनील कुमार और चंदन कुमार चोरी हुए चेक बुक से पैसा निकालने बुढ़मू केनरा बैंक पहुंचे। बैंक मैनेजर के द्वारा पहले ही बता दिया गया था कि यदि इस चेक बुक नंबर का कोई भी पैसा निकालने पहुंचे तो उन्हें चुरी शाखा भेजा जाये। बुढ़मू में पैसा निकासी नहीं होने के बाद दोनों युवक चुरी केनरा बैंक पहुंचे और पैसा निकालने के लिए चेक दिया। जिसके बाद बैंक कर्मियों ने दोनों युवक को बैंक के अंदर ही लॉक कर दिया और इसकी सूचना खलारी पुलिस और महाजद अंसारी को दी। मौके पर पहुंची खलारी पुलिस ने बैंक के अंदर ही दोनों युवकों से काफी पूछताछ की और पड़कर थाने ले गई। इधर महजाद अंसारी का कहना है कि उनके घर से करीब ढाई लाख के गहने और सामान की चोरी हुई थी। पुलिस को इस बिंदु पर भी जांच करनी चाहिए। वही खलारी प्रशासन को इनके पास से एक बाइक भी बरामद हुई जिसका नम्बर जे एच एच 01एए 3085 है जिसपर ये पुलिस लिखा आते जाते थे।