जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बारा फ्लैट स्थित एसडीम स्कूल के तीन ताले से गुरुवार के सुबह लगभग 9 बजे चोरी कर भागते समय एक चोर गिरकर घायल हो गया। जिसके बाद पुलिस उसे हिरासत में लेकर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंची। घटना में आरोपी सीतारामडेरा कल्याण नगर भुइयांडीह निवासी कार्तिक सरदार का बयान पर टूट गया है। साथ ही उसके शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोटें आई है। मामले में पुलिस ने बताया कि सुबह स्कूल के संचालक ने तीन चोरों को छत पर चढ़कर एसी का कॉपर पाइप काटते हुए देखा। जिसके बाद उन्होंने मामले की सूचना संबंधित थाने को दी। वहीं सूचना पाकर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो तीनों चोर पाइप के सहारे उतरकर वहां से भागने लगे। इसी बीच कार्तिक सरदार स्कूल के तीन तल्ले से गिर गया। जबकि उसके दो साथी राहुल और सोनू भागने में सफल रहे। साथ ही मामले में आरोपी कार्तिक सरदार ने बताया कि चोरी में उसे 200 रुपए मिलने वाले थे। वहीं सूत्रों से पता चला है कि तीनों आरोपी ब्राउन शुगर नशे का सेवन करते हैं और जिसके कारण ये चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...