जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में शनिवार उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में आहूत बैठक में अबुआ आवास योजना के भौतिक सत्यापन में प्रगति की समीक्षा की गई। इस दौरान राज्य संपोषित अबुआ आवास योजना को लेकर सभी प्रखंडों से 1 लाख 30 हजार से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिनमें करीब 90 फीसदी लाभुकों का सत्यापन किया जा चुका है। बैठक में उपायुक्त द्वारा सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को प्राप्त आवेदनों के सत्यापन में तेजी लाते हुए यथाशीघ्र शत प्रतिशत करने का निर्देश दिया गया। ताकि 29 जनवरी तक लाभुकों के बैंक खाता में पहली किश्त की राशि भेजी जा सके। उन्होंने कहा कि आवेदनों की तय समय सीमा में भौतिक सत्यापन किए जाने की आवश्यकता है। जिससे सभी सुयोग्य लाभुकों को अबुआ आवास का लाभ मिल सके। साथ ही उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘अबुआ आवास योजना’ अन्तर्गत तीन कमरे के आवास का निर्माण न्यूनतम 31 वर्ग मीटर में किया जाना है। जिसमें स्वच्छ रसोईघर भी शामिल है। घरों को अनिवार्य रूप से परिवार की महिलाओं के नाम पर पंजीकृत किया जाएगा। महिला की मृत्यु या अनुपस्थिति की स्थिति में परिवार के मुखिया के नाम पर आवास पंजीकृत किया जा सकता है। अबुआ आवास योजना में प्रति यूनिट आवास की सहायता राशि 4 किश्तों में कुल 2 लाख रूपए होगी। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण या किसी अन्य समर्पित स्रोत के साथ अभिसरण के माध्यम से शौचालय निर्माण के लिए सहायता दिए जाने का प्रावधान भी शामिल है। मौके पर डीडीसी मनीष कुमार, एसडीएम धालभूम पीयूष सिन्हा, एडीसी जयदीप तिग्गा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर राजीव रंजन, एसओआर दीपू कुमार, डीसीएलआर रविन्द्र गागराई, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार समेत अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।
Related posts
-
सरयू राय का सवाल तुष्टिकरण को ध्रुवीकरण से काउंटर करना कैसे गलत हो सकता है?
बहुसंख्यक एकजुट होकर करें मतदान – सरयू राय बोले अगर आजादनगर में 75 बूथ... -
आजसू प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने किया तूफानी प्रचार, लोगों से की एनडीए के पक्ष में मतदान की अपील
जमशेदपुर : विधानसभा चुनाव में जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र से एनडीए गठबंधन में आजसू पार्टी के... -
सहिस की पत्नी और बेटे ने संभाली प्रचार प्रसार की कमान
लोगों से मिलकर ले रही जीत का आशीर्वाद, बोली अब होगा क्षेत्र का समुचित विकास...