Md Mumtaz
खलारी: नीलाम्बर पीताम्बर सनसाईन इंग्लिश मीडियम स्कूल में 75 वे गणतंत्र दिवस के मौके पर सीआईएसएफ सब इंस्पेक्टर योगेन्द्र प्रसाद ने झंडोत्तोलन किया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर श्री योगेंद्र ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे संविधान को बनाने में 2 साल, 11 महीने और 18 दिन लगे थे. आजादी के बाद 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा ने इसे अपनाया था. हालांकि आधिकारिक तौर पर 26 जनवरी 1950 को इसे लागू किया गया. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने 26 जनवरी, 1930 के दिन देश को पूर्ण स्वराज घोषित किया था। ऐसे में इस दिन को यादगार बनाने के लिए इसके ठीक 20 साल बाद 26 जनवरी 1950 के दिन संविधान को लागू किया गया. उस दिन से हम हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाते हैं। वही विद्यालय निदेशिका अनिता गंझू ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जनवरी 1950 को देश का संविधान लागू किया गया, तो राष्ट्रपति की शपथ ले चुके डॉ. राजेंद्र प्रसाद देश के संवैधानिक प्रमुख थे।
ऐसे में उन्होंने गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडा फहराया था. डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने 21 तोपों की सलामी के साथ झंडा फहराया और भारत को पूर्ण गणतंत्र घोषित किया गया था। इस मौके पर स्कूली बच्चों सहित अभिभावकों के बीच मिठाई बांटी गई तथा स्कूली बच्चों और अभिभावकों के द्वारा कुर्सी रेस, तीन पैर का रेस, मेढक रेस, बिस्कुट रेस, रेडी फार स्कूल, सहित अन्य खेल कूद का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। मौके पर सीआईएसएफ कॉन्स्टेबल आर एस यादव, प्रधानाध्यापिका अनिता गंझू, शिक्षिका अनिता कुमारी, अनिता तिग्गा, सुनिता टोप्पो,सबा रहमत ,अमन एक्का, अनुराग एक्का, सुनिता देवी अभिभावक रीता देवी, ललिता देवी,निराशो देवी, सुमन देवी,अमरीका देवी, संतोष उरांव,राजकुमार गंझू,संजय गंझू सहित अभिभावक एवं ग्रामीण उपस्थित थे।